कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविन्द वल्लभ ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- ED सरकार की ‘Enforced Directives’ बन गई है

455
congress govind vallabh press conference
congress govind vallabh press conference

प्रवर्तन निदेशालय ने जब से राहुल गाँधी से नेशनल हेराल्ड के मामले मे पूछताछ की है, तब से कांग्रेस ED और मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ED का राजनीतिकरण कर रही हैं और संस्था को खोखला बना रही है. इस मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविन्द वल्लभ ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में मोदी सरकार और ED पर हमला बोलते हुए कहा ‘ प्रवर्तन निदेशालय मोदी सरकार की ‘Enforced Directives’ बन गयी है.’

उन्होंने कहा ‘पिछले 8 साल में भाजपा सरकार के सारे झूठे दावे ढहते गए हैं। पिछले 2 सप्ताह में राहुल गाँधी जी से 54 घंटे पूछताछ की, मगर 2 मामलों में ED चुप है. श्रीलंका की सरकारी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन वहां संसद में कहते हैं कि हमारे राष्ट्रपति के जरिए मोदी जी ने प्रेशर डाला कि विंड पॉवर प्रोजेक्ट का काम अडानी को दे दिया जाए.क्या ED ने मोदी जी को इस बात के लिए समन दिया कि श्रीलंका के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन अडानी को प्रोजेक्ट देने के लिए मोदी जी पर प्रेशर डालने की बात कर रहे हैं?

उन्होंने अंत में कहा ‘ ED जिस तरह से विपक्ष के नेताओं से सुबह से रात के 1.30 बजे तक पूछताछ कर रही है और सलेक्टिव मामलों में मौन है- उससे ED की विश्वसनीयता खतरे में है.\