इन शहरों के लिए आज से शुरू हुईं 80 नई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी सूची

616

कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे आज से 80 नई विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रही है। कुछ दिन पहले ही रेलवे की तरफ से इसका एलान किया गया। अनलॉक 1 की शुरुआत से ही रेलवे 230 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, वहीं अब इस सूची में 80 और ट्रेनें जुड़ जाएंगी। 

रेलवे ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि अनलॉक 4 में 12 सितंबर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 80 नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही कहा था कि जरूरत पड़ने पर रेलवे क्लोन ट्रेन भी चलाएगा। 

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन नई विशेष ट्रेनों के द्वारा यात्रा करने के लिए 10 सितंबर से ही आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में इन 80 ट्रेनों की सूची को यहां देखें:-