अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद बाइडन ने शुरू की सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया, वेबसाइट और ट्विटर हैंडल किया लॉन्च

462

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने रविवार को सत्ता हस्तांतरण और नई सरकार के गठन का काम भी शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने BuildBackBetter.com नाम से वेबसाइट और @Transition46 के नाम से ट्विटर हैंडल लॉन्च किया है। बता दें कि जो बाइडन और उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस के सामने कोरोना, आर्थिक सुधार, नस्ली भेदभाव और जलवायु परिवर्तन जैस प्रमुख मुद्दे होंगे। 

जीत से पहले बाइडन ने कहा था, जनता ने उन्हें कोरोना महामारी से बचाव और अर्थव्यवस्था पर काम करने के लिए वोट दिया है। वे राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने पर पहले दिन से अपनी योजना पर काम शुरू कर देंगे।  उन्होंने दावा किया कि वे देश में 2.36 लाख लोगों की जान ले चुके वायरस को नियंत्रित कर लेंगे।