अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कोविड-19 वैक्सीन अक्तूबर तक तैयार हो सकती है

648

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन अक्तूबर तक तैयार हो सकती है। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग वैक्सीन को लेकर लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी।

व्हाइट हाउस में न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘ये हमारे देश के लिए बहुत खतरनाक है, जो वो लोग कह रहे हैं, लेकिन वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी होगी।’ दरअसल, ट्रंप का यह बयान इसलिए आया है क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और सीनेटर कमला हैरिस ने कहा था, ‘वह वैक्सीन को लेकर ट्रंप की किसी बात पर भरोसा नहीं करेंगी।’


हैरिस ने कहा था, ‘वह स्वास्थ्य विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की बात पर भरोसा करेंगी, क्योंकि वे लोग वैक्सीन को लेकर ज्यादा सही जानकारी दे पाएंगे।’ वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा, ‘ट्रंप ने बहुत सी बातों को कहा है, जो सच नहीं है। मुझे चिंता है कि अगर हमारे पास वास्तव में अच्छी वैक्सीन है, तो भी लोग इसे लेने के लिए अनिच्छुक होंगे। इसके पीछे का कारण उनका बयान है, जो जनता का विश्वास कम कर रहा है।’