IPO के बाद Zomato को लगा बड़ा झटका, 2021-22 की पहली तिमाही में हुआ 356 करोड़ घाटा

235
zomato
zomato

बंपर आईपीओ के बाद फूड डिलीवरी मंच जोमैटो का 2021-22 की पहली तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 356.2 करोड़ रुपये हो गया। 2020-21 की समान अवधि में कंपनी को 99.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस घाटे के बावजूद कंपनी का शेयर बुधवार को 9.35 फीसदी उछाल के साथ 136.9 रुपये पर पहुंच गया।  

जोमैटो ने बताया कि खर्चों में बढ़ोतरी से घाटे में वृद्धि हुई है। अप्रैल-जून में कुल खर्च 390.7 करोड़ रुपये बढ़कर 1,259.7 करोड़ पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान परिचालन आय बढ़कर 844.4 करोड़ रुपये पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 266 करोड़ रुपये रही थी। जोमैटो का आईपीओ अपने इश्यू प्राइज (72-76 रुपये) से 53 फीसदी प्रीमियम (116 रुपये) पर सूचीबद्ध हुआ था।