उत्तर प्रदेश: लेखपाल अभ्यार्तियो के लिए खुश खबरी ,नहीं देना होगा यह सर्टिफिकेट

179
cm yogi on Ramnavami Violence
cm yogi on Ramnavami Violence

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में राजस्व लेखाकारों की भर्ती को लेकर बड़ा फैसला किया है.असल में यूपी अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली राजस्व लेखाकारों की भर्ती के लिए ट्रिपल ‘सी’ प्रमाण पत्र अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है.अब इस परीक्षा में इस सर्टिफिकेट को नहीं लिया जाएगा.असल में सरकार ने लेखाकारों की भर्ती के लिए ट्रिपल ‘सी’ प्रमाण पत्र को अनिवार्य नहीं बनाने का फैसला किया है और इंटरमीडिएट पास ही लेखपाल भर्ती के लिए पहले की तरह अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होगी.

असल में लेखाकारों की सेवा नियमावली में अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता केवल इंटरमीडिएट पास थी और ट्रिपल सी सर्टिफिकेट के लिए अभ्यर्थियों के सामने दिक्कत आ रही थी. लिहाजा इस विसंगति को दूर करने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व विभाग से अनुरोध किया था कि लेखाकारों की भर्ती के लिए सेवा नियमावली में ट्रिपल सी प्रमाण पत्र अनिवार्य न किया जाए. राजस्व विभाग ने इस पर मंथन किया और पाया कि ट्रिपल ‘सी’ प्रमाण पत्र को अनिवार्य करने से ग्रामीण पृष्ठभूमि के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया से वंचित रह जाएंगे. लिहाजा अब इसको लेकर फैसला कर लिया गया और इसे यूपीएससी को भेजा जा रहा है.