होली पर योगी सरकार देगी फ्री में एलपीजी गैस सिलेंडर, करोड़ो लोगों को सीधा फायदा..

174

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इस साल होली पर गरीब परिवारों को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार जल्द ही गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा कर सकती है। जिसके तहत हर परिवार को एक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में दीपावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था जिसे कि अब पूरा किया जा सकता है। आइए आपको बता दें किन लोगों को यह सुविधा मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उज्जवला योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत सरकार फ्री गैस सिलेंडर और इस पर सब्सिडी की सुविधा भी दे रही है।

यूपी में फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर

आपको बता दें यूपी में रहने वालों को यह सौगात राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी। उत्तर प्रदेश के खाद्य व रसद विभाग ने फ्री गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भेज दिया है। इस पर सरकार की ओर से बजट मिलने के बाद ही फ्री गैस सिलेंडर बांटने शुरू कर दिए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उज्जवला योजना के तहत इस बार होली पर आपको पहला फ्री सिलेंडर दिया जाएगा और दूसरा फ्री सिलेंडर आपको दिवाली पर मिलेगा। होली साल 2023 में 8 मार्च को है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है,यूपी सरकार फरवरी महीने में फ्री सिलेंडर देने की घोषणा कर सकती है।