योगी सरकार 2.0 ने पेश किया 100 दिन का ‘रिपोर्ट कार्ड’, प्रेस वार्ता में सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल रहा मौजूद

385
cm yogi
cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया।लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान सीएम योगी ने 100 दिन के भीतर हुई उपलब्धियां भी बताई उन्होंने कहा ‘आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार की दूसरी पारी के 100 दिन सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं। इन 100 दिनों में हमने ‘जो कहा, सो किया’ को चरितार्थ किया है।.

उन्होंने आगे कहा ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार ने 100 दिनों में प्रदेश में 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। वहीं, स्वरोजगार से जोड़ने हेतु वृहद ऋण मेला के माध्यम से 1.90 लाख उद्यमियों को ₹16,000 करोड़ ऋण उपलब्ध कराया है।’

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। सत्ता में लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ की लगातार दूसरी सरकार ने हर विभागों के लिए लक्ष्य तय किया था। जिसका रिपोर्ट कार्ड उन्होंने आज पेश किया.