अब आधार नंबर से निकलेंगे पैसे, सिर्फ कुछ बातों का रखना होगा ध्यान

283

क्या आपके पास भी आधार कार्ड है अगर हां तो अब आपको पैसों के लिए बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि अब आप आधार की मदद से भी पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है. ग्राहक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस के जरिये बैंक में जमा रकम को निकाल सकते हैं. इस समय देश के करोड़ों लोग अब एटीएम कार्ड या पिन के बिना बैंकिंग लेनदेन कर रहे हैं.

बता दें अभी तक आपने अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम में जाकर पैसे निकाले होंगे, लेक‍िन आप अपने आधार कार्ड के सहारे भी ऐसा कर सकते हैं. आधार आधारित ATM मशीन के जरिए आप कैश निकाल सकेंगे.
कैश निकालने के अलावा आप कैश डिपॉजिट, बैलेंस चेक करना, मिनि स्टेटमेंट निकालना और लोन का भुगतान भी कर सकते हैं. यही नहीं, पैन कार्ड, ई-केवाईसी और लोन वितरण जैसी सुविधाएं भी इनके जरिये दी जाएंगी.

आधार माइक्रो एटीएम संशोधित (पॉइंट ऑफ सेल) डिवाइस की तरह काम करता है.
इसका उद्देश्य पिनलैस बैंकिंग को बढ़ावा देना है.
इस तह के ट्रांजेक्शन पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है.
एटीएम की तरह इसमें कैश-इन और कैश-आउट नहीं होगा बल्कि आधार माइक्रो एटीएम को ऑपरेटर द्वार संचालित किया जाएगा.

यदि आपने अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा रखा है तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. अगर नहीं कराया है तो आप ब्रांच में जाकर अपने अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते हैं.