WHO Report on Coronavirus: कोरोना से महिलाएं ज्यादा हुईं संक्रमित, जान गंवाने के आंकड़ों में पुरुषों की संख्या अधिक

187
WHO
WHO

दुनिया में कोरोनावायरस को आए हुए लगभग दो साल होने को है। नवंबर 2019 में संक्रमण की पहली पुष्टि चीन में हुई थी। तब से लेकर अब तक दुनियाभर में 24 करोड़ 47 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 49 लाख 66 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि संक्रमण का सबसे ज्यादा असर किन लोगों पर पड़ा है? किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए और किस उम्र के मरीजों की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित होने वालों में 51.3% मरीज महिलाएं, जबकि 48.7% पुरुष हैं। दोनों ही वर्ग में 30 से 39 साल के लोगों पर संक्रमण का सबसे ज्यादा असर पड़ा। इस उम्र में चार करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। 40 से 49 साल की उम्र में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इसके बाद संक्रमण का सबसे ज्यादा असर 20 से 29 साल और फिर 50 से 59 साल की उम्र के लोगों पर देखने को मिला। 0-14 साल तक के उम्र में सबसे कम संक्रमित हुए।   
सबसे ज्यादा पुरुष मरीजों ने जान गंवाई
जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा पुरुष मरीज थे। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस बीच मरने वाले 57.6% पुरुष थे, जबकि 42.4% महिलाएं थीं। उम्र के लिहाज से आंकड़े देखें तो दोनों ही वर्ग में 80 साल से अधिक उम्र के मरीजों की सबसे ज्यादा मौतें हुईं। इसके बाद 75 से 79 और फिर 70 से 74 साल के मरीजों की मौत हुई। 50 से 59 साल की उम्र में पुरुष मरीजों ने भी अधिक जान गंवाई।