पश्चिम बंगाल: बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से आज हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे राज्यपाल धनखड़

289
FILE PHOTO

बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद जारी हिंसा को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। ममता सरकार के ऐतराज के बावजूद राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज (गुरुवार) को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राज्यपाल ने मंगलवार को ही इसका ऐलान कर दिया था। राज्यपाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘वे 13 मई की सुबह 11 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से कोलकाता से रवाना होंगे और कूचबिहार जिले के शीतलकूची समेत हिंसा प्रभावित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों परिवारों से मिलेंगे।’

इस बीच राज्यपाल ने बुधवार को एक अन्य ट्वीट में लिखा कि वह 14 मई, शुक्रवार को असम के रणपगली और श्रीरामपुर शिविरों का भी दौरा करेंगे जहां बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा के चलते कुछ लोग अपनी सुरक्षा के लिए वहां शरण लिए हुए हैं। गौरतलब है कि राज्यपाल ने यह भी आरोप लगाया है कि दौरे के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर का प्रबंध करने के लिए कहे जाने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने बीएसएफ के लिए हेलीकॉप्टर से दौरा करने का फैसला किया। ‌

बता दें कि तृणमूल का जुलाई 2019 में धनखड़ के राज्यपाल पद संभालने के बाद से ही उनके साथ टकराव चल रहा है। वहीं, राज्य के मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने भी कहा, ‘धनखड़ कूचबिहार के शांतिपूर्ण हालात को बिगाड़ने के लिए आ रहे हैं।’ दूसरी ओर, तृणमूल के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि अगर राज्यपाल राजनीतिक हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तो इसमें तृणमूल कांग्रेस को क्यों आपत्ति है।