Weather Update: दिल्ली में मॉनसून की एंट्री होगी लेट, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लू और हीट वेब से लोग हुए बेहाल

    286
    weather forecast today

    देश के कई हिस्सों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं जहां मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है और भयंकर गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि केवल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी यह महीने सबसे ज्यादा गर्म रहा है. बता दें कि हीट वेब के कारण अमेरिका के ओरेगन में लगभग 95 लोगों की मौत हो चुकी है.

    भारत के उत्तरी भागों में गर्मी की मार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अघले 2-3 दिन में इस क्षेत्र में तापमान के बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 10 जुलाई के आसपास दिल्ली में मॉनसून पहुंचेगा. यह बीते 15 सालों में सबसे देर से पहुंचने वाला मॉनसून होगा. इस कारण देश के 10 ऐसे शहर हैं जहां भीषण गर्मी व हीट वेब का लोगों को सामना करना पड़ रहा है.

    मौसम विभाग के मुताबिक भारत के सबसे गर्म शहर

    1- उत्तर प्रदेश का फतेहगढ़ शहर- 42.5 डिग्री सेल्सियस
    2- हरियाणा का गुरुग्राम शहर- 41.8 डिग्री सेल्सियस
    3- राजस्थान का गंगानगर शहर- 41.8 डिग्री सेल्सियस
    4- हरियाणा का हिसार- 41.7 डिग्री सेल्सियस
    5- राजस्थान का सवाई माधोपुर- 41.4 डिग्री सेल्सियस
    6- पंजाब का बठिंडा- 40 डिग्री सेल्सियस
    7- दिल्ली- 39.5 डिग्री सेल्सियस
    8- हिमाचल प्रदेश का ऊना- 39.4 डिग्री सेल्सियस
    9- चंडीगढ़- 38.2 डिग्री सेल्सियस
    10- जम्मू और कश्मीर का कठुआ- 38 डिग्री सेल्सियस