Weather Update: बिहार और यूपी में होगी जमकर बारिश, दिल्ली में गर्मी रहेगी जारी

    317

    देश के कई हिस्सों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और जमकर बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन एक तरफ जहां खूब बारिश देखने को मिल रही है वहीं राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोगों को अबतक राहत नहीं मिल सकी है. यहां अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है. वहीं यूपी में मॉनसून सक्रिय रहेगा.

    मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही विभाग ने इस बाबत यलो वार्निंग भी जारी की है. बता दे कि अगले 24 घंटे में उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी व बिहार में बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

    वहीं अगर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश व दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं अगले 5 दिन बंगाल, और सिक्किम व पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में मॉनसून अभी नहीं आने वाला है. यानी अगले 6 दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है.