देश के कई राज्यों में झमाझम होती रहेगी बारिश – बिजली गिरने के भी आसार

138
Weather Update
Weather Update

उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य-भारत में अगले पांच दिनों के दौरान कम बारिश होने की संभावना है. इस बात की जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दी. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान कुछ राज्यों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार जताए हैं. विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिनों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम तथा त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. यही नहीं, इन राज्यों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

वहीं, कोंकण और गोवा में भी 8 और 9 सितंबर को भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल आज बारिश देखने को मिल सकती है. जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 9 सितंबर तक आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 6-7 सितंबर को और छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में 9 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.