Weather Forecast: केरल तक पंहुचा मॉनसून, यूपी में मॉनसून 15 जून के बाद आना तय

356
weather update news
weather update news

केरल राज्य में एक जून के तय समय से पहले ही 29 मई को ही मॉनसून ने दस्तक देने के बाद कुछ दिन सुस्त रहा मानसून अब दौड़ रहा है। इसके असर से देश के कई राज्य भीग चुके हैं, तो कुछ अगले 24 घंटे में भीगने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए एक खुशखबरी है। इस बार प्री-मानसून के बजाय सीधे मानसूनी बौछारें पड़ने का अनुमान है।मौसम के जानकार बताते है कि इस बार तय समय से पहले बारिश की बौछार आने की प्रबल अनुमान है।ये भी कहा जा रहा है कि यदि सब कुछ संभावनाओं के मुताबिक़ हुआ तो लगभग तय है कि 15 से लेकर 20 जून तक होने वाली बारिश को मानसूनी बारिश घोषित कर दिया जाए। 15 जून की रात तक गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज व आसपास के हिस्सों को मानसून छुएगा। 16 और 17 जून तक वाराणसी पहुंचेगा और 18 जून तक आधे उत्तर प्रदेश को कवर कर लेगा। लखनऊ में भी 17 और 18 जून को बारिश के आसार बन रहे हैं। 19 जून को यूपी में अच्छी बारिश के संकेत हैं।