उत्तर भारत में मानसून से पहले एक बार फिर ‘हीट वेव’ का प्रकोप, प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे लोग

462
Monsoon Withdrawal likely to begin soon

उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने के बाद अब मौसम ने फिर करवट ले ली है। देश के कई हिस्सों में एक बार फिर हीटवेव का प्रकोप जारी हो चुका है। इस कदर भीषण गर्मी पड़ रही है की देश की राजधानी दिल्ली,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में पारा 40 डिग्री पार पहुंच चुका है, मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, हरियाणा व दिल्ली-NCR में अगले दो से तीन दिन तक प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है ।

मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघायल, अरुणाचल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा केरल, लक्ष्यद्वीप, जम्मू-कश्मीर, झारखंड में भी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया ओडिशा,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है।