Weather Forecast: सुहाना हुआ मौसम, भीषण गर्मी से दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों को मिली राहत

475
WEATHER

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में लोगों को भीषण गर्मी से आखिरकार राहत मिल गई. शनिवार के दिन हरियाणा, पंजाब, यूपी, दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश के दौरान तेज आंधी भी चली. शनिवार के दिन इन राज्यों में तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया की उत्तर भारत के कई स्थानों पर अगले 2 से 3 दिन तक मौसम सुहाना बना रहेगा. लेकिन पश्चिम भारत और मध्य भारत में गर्मी का दौरान यूं ही बना रहेगा.

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में Cyclonic Circulation बना हुआ है. इसके चलते अगले दो दिनों तक बारिश का दौरा यहां जारी रहेगा. इसके साथ ही इन इलाकों में धूल भरी आंधी भी चलेगी. वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में छिटपुट बारिश की आशंका है. वहीं इस दौरान हवाएं 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार चलेंगी.