दिल्ली-यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी रहेगा ग्रीष्म लहर का प्रकोप, 15 जून के बाद आएगा मॉनसून

211
Monsoon Withdrawal likely to begin soon

भारत के कई हिस्सों में लगातार हीटवेव का प्रकोप जारी है, शनिवार के दिन देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक यानी 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों को गर्मी से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है। विभाग के अनुसार 15 जून तक दिल्ली, यूपी , हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हीटवेव का प्रकोप जारी रहेगा। .

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तो पंजाब, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार में अघले 2 दिनों तक लू का असर दिखेगा. वहीं पश्चिमोत्तर और मध्य भारत पहले से ही 2 जून से लू की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल समेत सिक्किम में बारिश की संभावना है।