दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों को गर्मी से जल्द मिलेगा छुटकारा, होगी झमाझम बारिश

370
weather update
weather update

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में झुलसती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में सोमवार को आकाश में हलके बादल छा सकते है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है और हल्की बारिश होने की आशंका है. बारिश होने से तापमान में गिरावट होगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आपको बता दे कि विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जून से दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है और तापमान में गिरावट होगी. 27 जून यानी आज से उत्तर पश्चिमी भारत और देश के मध्य हिस्सों में बारिश होगी. अगले चार दिनों में मानसून गुजरात के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ इलाकों, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में दस्तक दे देगा। अगले पांच दिनों में गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल में भारी वर्षा हो सकती है. बारिश होने से तापमान में गिरावट होगी जिसके बाद लोगो को भीषण गर्मी से रहत मिलेगी.