दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के बाद विराट कोहली बोले – मुझे मेरी टीम पर गर्व है

408
VIRAT KOHLI WILL NOT PLAY 2ND TEST MATCH
VIRAT KOHLI WILL NOT PLAY 2ND TEST MATCH

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) मैच में मिली 151 रन से जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच दूसरी पारी में नौवें विकेट की साझेदारी ने टीम के लिए जीत का माहौल तैयार किया. भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर उसकी पूरी टीम 120 रन पर आउट किया. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे पूरी टीम पर गर्व है.

इससे पहले उसने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यहां जीत दर्ज की थी. कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे. कोहली ने कहा, ‘मैं 2014 में धोनी भाई के साथ उस टीम का हिस्सा था लेकिन आज 60 ओवरों में जीत हासिल करना लाजवाब था. मोहम्मद सिराज पहली बार लॉर्ड्स पर खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. भारतीय प्रशंसकों के लिए इस जीत से शानदार उपहार कुछ और नहीं हो सकता.