पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को लखनऊ आईपीएल टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया

498
Vijay Dahiya will be the assistant coach of Lucknow IPL team
Vijay Dahiya will be the assistant coach of Lucknow IPL team

आईपीएल -2022 में 8 के बजाय 10 टीमें खेलने उतरेंगी. इन नई टीमों में लखनई और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी शामिल है. केएल राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, जो खुद पंजाब किंग्स से अलग हो चुके हैं. आरपीएसजी समूह का हिस्सा लखनऊ टीम पहले ही एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और गौतम गंभीर को मेंटॉर के रूप में नियुक्त कर चुकी है. अब फ्रेंचाइजी ने पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज विजय दहिया को सहायक कोच नियुक्त किया है.

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भारत की तरफ से दो टेस्ट और 19 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दहिया ने कहा, ‘‘लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मौका से मिलने से मैं खुश और आभारी हूं.’’

हरियाणा के रहने वाले 48 वर्षीय दहिया उत्तर प्रदेश टीम के मौजूदा कोच हैं. उन्होंने इससे पहले दो बार आईपीएल जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया है. उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स में भी प्रतिभा तलाशने के लिए ‘टैलेंट स्काउट’ के रूप में काम किया है.