इंडोनेशिया में फ़ुटबॉल मैच के दौरान मैदान में हिंसा, 127 लोगों ने गंवाई जान

334
indonesia football stadium violence
indonesia football stadium violence

शनिवार रात को इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 127 लोगों की जान चली गयी हैं। घटना पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। इस बीच अरेमा की टीम हार गई। जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख भारी गिनती में फैंस स्टेडियम की तरफ भागने लगे।

विदेशी मीडिया के अनुसार, लोगों की मौतें मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई हैं। वहीं मैदान में लोगों में मारे गए दो पुलिस अफसर भी हैं। इस घटना में घायल हुए लगभग 180 लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पी है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूर्वी जावा के पुलिस अफसर निको अफिंटा ने पत्राकारों को बताया कि मैदान के अंदर 34 लोगों की मौत हुई और बाकी की अस्पताल में मौत हुई।