पाकिस्तान: हिन्दुओं के धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़, भारत के विदेश मंत्रालय ने किया पलटवार

425
hindu mandir vandalised in pakistan
hindu mandir vandalised in pakistan

पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की हालत बहुत बुरी है. पाकिस्तान में जो हाल वहां के हिन्दुओं का है वही हाल उनके मंदिरो का है. ताजा मामला कराची के कोरंगी इलाके से सामने आया है, जहां श्री मरी माता मंदिर में मूर्तियों पर हमला कर उन्हें तोड़ दिया गया है. श्रीमरी माता मंदिर कोरंगी पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक इस घटना के बाद इलाके में रह रहे हिंदू परिवारों में भय का माहौल है.

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को मंदिर में की गई तोड़फोड़ पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के कराची शहर में एक हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़ की घटना पर गौर किया है। यह धार्मिक अल्पसंख्यकों की व्यवस्थित उत्पीड़न की एक और कड़ी है। पाकिस्तान सरकार को हमने अपने विरोध से अवगत करा दिया है। हमने पाकिस्तान सरकार से वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आग्रह किया है।