आज से शुरू होगा उप- राष्ट्रपति के नामांकन की प्रक्रिया, 10 अगस्त को होगा वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त

222
Vice president of india
Vice president of india

छह अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें 19 जुलाई को इसके लिए अंतिम तारीख होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त वोट हैं, राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत जिसमें उसे सहयोगी और मित्र दलों के समर्थन की जरूरत है।

उप-राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में मनोनीत सहित केवल चुने हुए सांसद ही मतदान कर सकते हैं। इसके लिए इलेक्टोरल कॉलेज में 788 सदस्य हैं। इनमें 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत राज्यसभा सदस्य हैं, साथ ही 543 लोकसभा सदस्य भी शामिल हैं। लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 232 सदस्य हैं। भाजपा के पास उच्च सदन या राज्यसभा में 92 और निचले सदन या लोकसभा में 303 सदस्य हैं। इसमें 395 विधायक या वोट हैं, जो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 388 के विजय चिह्न से सात ज्यादा हैं।

आपको बता दे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा और उनके उत्तराधिकारी संसद के मानसून सत्र के दौरान कार्यभार संभालेंगे और इसके अध्यक्ष के रूप में उच्च सदन की अध्यक्षता करेंगे।