उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, आज ही मिल जाएगा देश को नया Vice President

341
vice president elections 2022
vice president elections 2022

भारत के नवीनतम उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए वोटिंग अपने तय समय यानि सुबह 10 बजे से शुरू हो गयी है जो की शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. इसमें मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जीत लगभग पक्की लग रही है. उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे. दोनों सदनों के सभी सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं.इसमें मनोनीत सदस्य भी वोटिंग करने के पात्र होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, जिनमें से केवल बीजेपी के 394 सांसद हैं। जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है.