इंग्लैंड से वाराणसी आए और 4 भारतीय प्रवासी, जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया दूसरी लिस्ट में 50 की संख्या

337

इंग्लैंड से आने वाले प्रवासी भारतीयों की दूसरी लिस्ट भी जारी हो गई। इनमें से चार लोग असम व दो तमिलनाडु के निकले। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जब इन लोगों से बात की गई तो पता चला कि वे लोग बनारस आए ही नहीं हैं। वहीं शेष चार लोगों में से एक संत रघुवर नगर का है, जिसकी लोकेशन गोवा में ट्रेस हुई। एक नई बस्ती का है। वह अभी मुंबई में है। वहीं एक युवक पटना में है, जबकि एक का मोबाइल आफ था। ज्ञात हो कि पहली लिस्ट में बनारस के 46 लोग थे। वहीं दूसरी लिस्ट में 4 नए जुडऩे के बाद कुल  संख्या 50 पहुंच गई है। पहली लिस्ट के 14 लोग तो वहीं दूसरी लिस्ट के तीन शहर के बाहर हैं।

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल के लैब से मंगलवार को प्राप्त 3111 जांच रिपोर्ट में 28 पाजिटिव रहे। होम आइसोलेशन के 46 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21097 हो गया। हालांकि इनमें से 20307 ठीक भी हो चुके हैं। बीएचयू हास्पिटल में मिर्जामुराद निवासी 56 वर्षीय व चांदपुर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में 357 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।