आतंकी वल्लीउल्लाह को वाराणसी बम ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

297
varanasi bomb blast case 2006
varanasi bomb blast case 2006

वाराणसी बम विस्फोट केस में आज कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया. न्यायलय ने बम विस्फोट के मास्टरमाइंड और आतंकी वलीउल्लाह को सजा-ऐ-मौत की सजा सुनाई है.कोर्ट ने इस case में एक और आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

आपको बता दे सात मार्च 2006 को वाराणसी में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। कोर्ट ने संकटमोचन मंदिर में विस्फोट व दशाश्वमेध मार्ग पर बम बरामद होने के मामले में वलीउल्लाह को दोषी माना है. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उसी शाम को दशाश्वमेध घाट पर भी विस्फोटक मिले थे। पुलिस ने 5 अप्रैल 2006 को इस मामले में इलाहाबाद के फूलपुर गांव निवासी वली उल्लाह को लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके से गिरफ्तार किया था।