यूपी के बांदा, ललितपुर, झांसी, आगरा समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ का भी खतरा

    375

    देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना के बीच अब यूपी में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज यूपी के 8 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आसमान में आज बादल छाए रहेंगे. बारिश किसी भी समय हो सकती है. मौसम विभाग ने बांदा, ललितपुर, झांसी, आगरा, हमीरपुर, महोबा, इटावा और जालौन में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

    मौसम विभाग की मानें तो 5 अगस्त तक यूपी में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. अलग अलग जिलों में 5 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बता दें कि राज्य में फिलहाल मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.

    भारी बारिश व हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण आगरा मथुरा के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सिंचाई विभाग की टीमों की यहां पहले से तैनाती कर दी गई है. वहीं भारी बारिश के कारण चंबल नदीं का जलस्तर भी बढ़ गया है. इस कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश में खतरा पैदा हो गया है।