यूपी में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 34 हजार से अधिक मामले, 332 मरीजों की मौत

255
Azamgarh News In Hindi : आजमगढ़ के विकास भवन में तब हड़कंप मच गया, जब विकाश भवन के दूसरे मंजिल से डीसी अचानक चककर खा कर घिर गए। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 34,626 नए मरीज मिले हैं और 32494 डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 310783 हो गई है। प्रदेश में 332 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 12570 पर पहुंच गया है।

कहां कितने मिले मरीज
लखनऊ में 3958 कानपुर नगर अट्ठारह सौ पचहतर प्रयागराज 1232 वाराणसी 1573 मेरठ 1561 गौतम बुध नगर 1310 गोरखपुर 825 गाजियाबाद 1375 बरेली 1286 झांसी 946 मुरादाबाद 1690 आगरा 631, मुजफ्फरनगर 1239 सहारनपुर 642 लखीमपुर खीरी 530 बलिया 436 जौनपुर 532 गाजीपुर 446 मथुरा 549 रायबरेली 362 चंदौली 375 सोनभद्र 369 प्रतापगढ़ 400 हरदोई 384 इटावा 401 उन्नाव 344 बिजनौर 425 अमरोहा 729 बदायूं 398 जालौन 429 पीलीभीत 439 संभल 300 मरीज मिले हैं। अन्य जगह 300 से कम मरीज पाए गए हैं 

कहां कितने लोगों की हुई मौत
लखनऊ 37 कानपुर नगर 19 प्रयागराज 14 वाराणसी 15 मेरठ साथ गौतम बुध नगर 10 गोरखपुर 4 गाजियाबाद 17 बरेली 8, झांसी 14 आगरा चार ,सहारनपुर 6, जौनपुर 6, अलीगढ़ 6 मथुरा 3 रायबरेली 3 शाहजहांपुर 5 चंदौली 11 सोनभद्र 4 सुल्तानपुर 4 बुलंदशहर 4 हरदोई 5 इटावा 8 उन्नाव 5 गोंडा 7 ललितपुर 4 सीतापुर 3 बदायूं 3 मिर्जापुर 5, जालौन 13, बागपत 8 कासगंज 5 हमीरपुर 5 लोगों की मौत हुई है।अन्य जिलों में 3 से कम लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में एक दिन में 2.44 लाख लोगों की रिकॉर्ड जांच
प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर टेस्ट, ट्रीटमेंट, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन के फॉर्मूले पर फोकस बढ़ाया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 2.44 लाख लोगों की जांच कर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनाया गया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में 1.08 लाख से ज्यादा सैम्पल भी लिए गए हैं। 22 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट प्राइवेट लैब से भी किए गए हैं। बता दें, सरकार ने जांच की गति बढ़ाने के लिए 40 नई आरटीपीसीआर मशीनों की खरीद का ऑर्डर दे दिया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक प्रदेश के दो लाख 42 हजार इलाकों में 5.81 लाख टीम दिवसों के माध्यम से 3.38 करोड़ घरों का सर्विलांस किया गया है।