यूपी में कोरोना का सितम जारी: गुरुवार को सामने आए 35 हजार से अधिक मामले, 298 की हुई मौत

208

प्रदेश में कोरोनावायरस की चपेट में आने वालों और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के बीच गुरुवार को बड़ा अंतर रहा। प्रदेश भर में 35156 नए मरीज मिले हैं तो 25613 डिस्चार्ज हुए हैं। इसी तरह 298 मरीजों की मौत हो गई है। इन दिनों 309237 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 225312 लोगों के सैंपल लिए गए हैं 

पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा
प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। गुरुवार को लखनऊ में 4126 ,प्रयागराज में 984 ,कानपुर नगर में 1896, वाराणसी में 1598 मेरठ में 965, गोरखपुर में 1198, गौतम बुध नगर में 1478 ,गाजियाबाद में 998 ,बरेली में 1430, झांसी में 900 ,मुरादाबाद में 1229 ,आगरा में 938 ,मुजफ्फरनगर में 791, लखीमपुर खीरी में 553 ,सहारनपुर में 378 ,बलिया में 363 जौनपुर में 362 गाजीपुर में 552 शाहजहांपुर में 620 बिजनौर में 651 बदायूं में 581 एटा में 406 शामली में 533 मरीज मिले हैं। जिलों में 500 से कम मरीज पाए गए हैं। सबसे कम 44 मरीज हाथरस में मिले हैं।

कहां कितनी हुई मौत
प्रदेश में कोरोनावायरस से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को लखनऊ में 37 ,प्रयागराज में 19 ,कानपुर नगर में 16, वाराणसी में 9, मेरठ में सात ,गोरखपुर में चार गौतम बुध नगर में 11 ,गाजियाबाद में 12 ,झांसी में सात ,बलिया में छह ,जौनपुर में छह ,अलीगढ़ में तीन बाराबंकी में तीन रायबरेली में छह शाहजहांपुर में 10 ,आजमगढ़ में सात चंदौली में 12 इटावा में आठ सीतापुर में तीन ललितपुर में चार बस्ती में 9 बांदा में पांच औरैया में पांच हापुड़ में 7 जालौन में पांच संभल में 8 बागपत में 4, अंबेडकर नगर में 9  लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों में कहीं तीन तो कहीं 2 लोगों की मौत हुई है।