US senate ने यूक्रेन समर्थन के प्रस्ताव को किया पारित

    236
    US senate supports Ukraine
    US senate supports Ukraine

    यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका के बीच अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार रात सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इसमें रूस के संभावित आक्रमण के खिलाफ स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के समर्थन की बात कही गई है।

    प्रस्ताव में सीनेट ने यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त घातक और गैर-घातक सुरक्षा सहायता और राजनीतिक व राजनयिक मदद देने की वचनबद्धता प्रकट की गई है। यह भी कहा गया है कि क्षेत्रीय अखंडता को बहाल करने के लिए यूक्रेन की सरकार के प्रयासों का समर्थन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति बाइडन को यूक्रेन पर हमला करने पर पाबंदियां लगाने को भी कहा गया है। 

    रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि रूस यूक्रेन पर हमला करे तो राष्ट्रपति बाइडन पर उस पर भारी जुर्माना लगाएं। सीनेट ने कहा कि यूरोप में शांति बहाल करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी होगा। स्पूतनिक ने दावा किया कि इस प्रस्ताव में रूसी संघ के खिलाफ जंग छेड़ने या सैन्य ताकत के इस्तेमाल जैसी बातें नहीं हैं। न ही यूक्रेन में अमेरिकी सेना के प्रवेश की इजाजत देने के लिए प्राधिकरण बनाने जैसी कोई बात।