US Presidential Elections: बिडेन बोले- राष्ट्रपति चुने जाने पर पुलिस सुधारों को करूंगा लागू

272
President Joe Biden
President Joe Biden

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने देश में पुलिस सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आते ही वह एक संघीय आयोग का गठन करेंगे, जिसके जरिये देश में पुलिस सुधारों को लागू किया जाएगा। बिडेन इससे पहले भी अपने चुनावी भाषणों में पुलिस सुधारों की बात कर चुके हैं।

इसके साथ ही बिडेन ने मेयरों को आश्वासन दिया कि नस्ल विरोधी प्रदर्शन और कोरोना महामारी से आर्थिक संकट का जवाब देने में सभी का व्हाइट हाउस में स्वागत होगा और उनकी सक्रिय भागीदारी होगी। मेयरों का आरोप है कि ट्रंप प्रशासन ने कोरोना संकट और नस्ल विरोधी प्रदर्शनों के दौरान निर्णय लेते वक्त स्थानीय प्रशासन की अनदेखी की है। अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप की खिंचाई करते हुए बिडेन ने कहा कि निर्णय की प्रक्रिया नीचे से ऊपर की ओर जाती है, न कि ऊपर से नीचे की ओर। ट्रंप प्रशासन में निर्णय की प्रक्रिया इसके उलट है।

बिडेन ने मेयरों को भरोसा दिलाया कि यदि वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह इसमें जरूर बदलाव करेंगे।