US OPEN : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरे राउंड में पहुंचकर रचा इतिहास,2013 के बाद यहां तक पहुंचने वाले पहले भारतीय

489
FILE PHOTO

भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। वह 2013 के बाद यहां तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

नागल ने पहले दौर के मैच में अमेरिका के ब्रैडेल क्लाहन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी। इसी के साथ 23 साल का यह खिलाड़ी सात साल में पहली बार ग्रैंड स्लैम एकल वर्ग के पहले दौर में जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी बन गया है।

नागल ने पहले सेट में अपनी पहली सर्विस में 80 प्रतिशत अंक बटोरे। दूसरे सेट में भी उनका दबदबा जारी रहा। तीसरे सेट में हालांकि अहम समय पर उनकी सर्विस तोड़ दी गई और वह यह सेट हार गए। मैच चौथे सेट में गया जहां भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की। यह मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला।