यूपी टीईटी-2021 आंसर-की कल आ सकती है, अधिकारिक वेबसाइट पर रखे नज़र

516
UPTET

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों को आंसर-की और रिजल्ट का इतंजार है. ऐसे में यह जानकारी सामने आ रही है कि, यूपी टीईटी की आंसर-की कल यानी 27 जनवरी 2022 को जारी हो सकती है. यूपी टीईटी-2021 आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी होगी. यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. बता दें कि, इस साल 28 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा को आनन-फानन में रद्द कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. इस बार परीक्षा को लेकर ज्यादा सख्ती बरती गई थी. आसंर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों के रिदल्ट जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा का रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण का खौफ दरकिनार कर 18.22 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. रविवार सुबह 10 से 12:30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) शामिल हुए थे. उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2:30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 यानी 85.72% शामिल हुए थे.

यह परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड यानी यूपीबीईबी द्वारा आयोजित की जाती है. यह राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बतौर शिक्षक कार्य करने की अहर्ता मिलती है. नए नियम के अनुसार अब एक बार टीईटी पास कर लेने के बाद इसका स्कोर और सर्टिफिकेट ताउम्र वैध रहेगा.