UPSSSC PET: आवेदन फॉर्म को ठीक करने की अंतिम तारिख कल

1125
UPSSSC PET
UPSSSC PET

UPSSSC PET के आवेदन फॉर्म में त्रुटि करने की आखिरी तारिख कल है। अगर किसी आवेदनकर्ता को लगता है कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उसके फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वह कल 3 अगस्त 2022 तक उसमें upsssc.gov.in पर जाकर उसमें करेक्शन कर सकता हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन की अंतिम तीख 31 जुलाई थी। इस बार PET में रिकार्ड तोड़ 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। परीक्षा 18 सितंबर 2022 को होगी। वर्ष 2021 में PET के लिए 20.73 लाख ने आवेदन किए थे। 4768872 ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें से 3734446 ने फीस जमा कराकर आवेदन फाइनल सब्मिट किया है।

इस एग्जाम के जरिए यूपी सरकार विभिन्न डिपार्टमेंट में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरेगी। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( PET) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में इश्तेहार निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। PET स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि PET का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है।PET परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है। यह दूसरी PET है। पिछले साल 2021 में पहली बार PET का आयोजन किया गया था।