निकाय चुनाव से आप ने खोला यूपी में अपना खाता, कौशांबी में 420 सीटों से हासिल की जीत..

101
arvind kejiriwal
arvind kejiriwal

यूपी में वोटो को गिनती जारी थी। ऐसे सपा और भाजपा के वोटो तगड़ी दौड़ थी। हालंकि इस दौड़ में बीजेपी ज्यादातर सीटों पर आगे चल रही थी। लेकिन इसी दौरान कौशांबी में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में आप ने अपना खाता खोला है। कौशांबी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल ने 420 वोटो से जीत हासिल कर यूपी में भी आप का झंडा गाड़ा है।

कौशांबी के नगर पंचायत सरायअकिल के वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के प्रत्याशी राम नरेश 192 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर रहे है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने रोशनल लाल ने 228 वोटों के बड़े आंकड़े से जीत हासिल की हैं। यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर थी, लेकिन अंत में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में यह आप की पहली जीत है। आम आदमी पार्टी ने यूपी के निकाय चुनाव में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।