योगी सरकार ने फिर किये बड़ी संख्या में तबादले, 31 अपर पुलिस अधीक्षकों के हुए ट्रांसफर

187
uttar pradesh police
uttar pradesh police

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बुधवार को 31 एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस के और तबादले किए हैं। वहीँ राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा बनाया गया, एटा के अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह को सोनभद्र में नई तैनाती मिली है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल यादव को लखनऊ सीबीसीआईडी मुख्‍यालय भेजा गया है। विजेन्‍द्र द्वि‍वेदी को जौनपुर से कानपुर आउटर, अशोक कुमार सिंह सेकेंड को कानपुर नगर अपर पुलिस उपायुक्‍त बनाया गया है। अखिलेश सिंह अपर पुलिस उपायुक्‍त लखनऊ शहर का कार्यभार सम्‍भालेंगे।

श्‍वेता श्रीवास्‍तव एसआईटी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक होंगी। अब तक मिर्जापुर में तैनात रहे डा. अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद होंगे। डा. भीम कुमार गौतम को प्रयागराज से स्‍थानांतरित कर पीएसी मुख्‍यालय लखनऊ भेजा गया है।