उत्तर प्रदेश: चुनाव प्रचार का धमाकेदार आगाज करेगी BJP, 23 जनवरी से यूपी में प्रचार की कमान संभालेंगे अमित शाह

423
home minister amit shah
home minister amit shah

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने हाल ही में अपने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। ये उम्मीदवार पहले और दूसरे चरण में चुनावी मैदान में नजर आएंगे। कैंडिडेट फाइनल हो जाने के बाद अब बारी चुनाव प्रचार की है। पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए भाजपा अपने प्रचार का जोरदार आगाज करने वाली है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हर कोई नजर आएगा।

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 23 जनवरी से यूपी में विधानसभा चुनाव का प्रचार करना शुरू करेंगे। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि अमित शाह का प्रचार वर्चुअल होगा या फिर वो प्रदेश में जाकर प्रचार करेंगे, क्योंकि 22 जनवरी तक तो चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर पाबंदी लगाई हुई है। प्रदेश में रोड शो की भी इजाजत नहीं है। 22 जनवरी के बाद ये पाबंदी खत्म होगी या फिर बढ़ेगी, इसका पता उसी वक्त चलेगा। चुनाव आयोग कोरोना के हालात की समीक्षा करेगा और उसके बाद फैसला लिया जाएगा।