UP Election 2022: AIMIM प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, ओवैसी ने यूपी चुनाव में उतारे ये उम्मीदवार

901
Asaduddin-Owaisi

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM)उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. यह सूची पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जारी की.

किनके किनके नाम हैं एमआईएम की लिस्ट में

एमआईएम की पहली सूची में 9 सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें से 8 सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है और एक सीट पर 14 फरवरी को दूसरी चरण में वोटिंग होगी.

AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए ये हैं पहले 9 प्रत्‍याशी
1. डॉ. मेहताब- लोनी, गाजियाबाद
2. फुरकान चौधरी- गढ़ मुक्तेश्वर, हापुड़
3. हाजी आरिफ- धौलाना, हापुड़
4. रफत खान- सिवाल खास, मेरठ
5. जीशान आलम- सरधना, मेरठ
6. तसलीम अहमद – किठौर, मेरठ
7. अमजद अली- बहत, सहारनपुर
8. शाहीन रजा खान (राजू) – बरेली-124, बरेली
9. मरगूब हसन- सहारनपुर देहात, सहारनपुर