UN महासभा के अध्यक्ष का भारत दौरा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से करेंगे मुलाक़ात

228
UNGA chief India visit
UNGA chief India visit

UN महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद 28-29 अगस्त तक इंडिया दौरे पर रहेंगे। वह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से मिलने की उम्मीद है, जहां वह महासभा में चल रहे मुद्दों और UN के साथ इंडिया के जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करेंगे। UN महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को इंडिया पहुंच चुकेहैं।

उनकी प्रवक्ता पॉलिना कुबियाक के मुताबिक़, उनका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय क्वात्रा से मिलने और ‘महासभा में चल रहे मुद्दों और UN के साथ इंडिया के जुड़ाव’ पर चर्चा करने का कार्यक्रम है। शाहिद ताजिकिस्तान से इंडिया आ चुके हैं, जहां वह कुवैत की यात्रा के बाद दौरा कर रहे हैं। वह अगले महीने कार्यालय में अपना कार्यकाल पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं।