उमेश पाल हत्याकांडः 5 लाख रुपये के इनामी बदमाश ग़ुलाम के घर पर चला बुलडोजर..

82

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख रुपये के इनामी बदमाश ग़ुलाम के घर पर योगी सरकार बुलडोजर चला है. आरोपी बदमाश गुलाम के आलीशान मकान पर तोज़ा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अभियुक्त गुलाम का मेंहदौरी में आवास है. वही, गुलाम के परिवार ने कार्रवाई का विरोध किया है. गुलाम के परिवार का कहना है कि ये घर पुस्तैनी है. गुलाम ने इसे नहीं बनवाया था. शूटर मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसल ने कहा कि मोहम्मद गुलाम ने बहुत गलत काम किया है. इससे पहले, भाई राहिल हसन ने मोहम्मद गुलाम का इनकाउंटर होने पर शव लेने से भी इनकार किया था. कहा कि मोहम्मद गुलाम से उसका कोई संबंध नहीं था. मोहम्मद गुलाम पहले भी चंदन हत्याकांड में साढ़े तीन साल की सजा काट चुका है. हालांकि, इस केस में वह बरी हो गया था.

मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही

दरअसल अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज के रसूलाबाद मेंहदौरी में 3600 वर्ग फीट में यह मंजिला मकान है. मकान के अगले हिस्से में 4 दुकानें हैं, जिन्हें खाली करा लिया गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 13 मार्च को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था. मोहम्मद गुलाम की मां खुशनूदा ने भी बेटे से कोई संबंध होने की बात कही है. मां ने रोते हुए कहा है कि उन्हें कुछ नहीं कहना है, बस बेटे को सजा मिलनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here