यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर रूस ने किया हमला, 22 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

267
Russia ukraine
Russia ukraine

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रूस ने कीव के एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया है। इस हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले की सूचना दी है। आपको बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति कई दिनों इस बात को लेकर आगाह कर रहे थे कि रूस इस सप्ताह कोई हमला कर सकता है.

यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से UNSC को बताया कि यह घातक हमला निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में हुआ है। शहर की आबादी लगभग 3,500 है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पूर्वी यूक्रेन में डोनेट्स्क के पश्चिम में लगभग 145 किमी (90 मील) पश्चिम में चैपलने शहर के एक स्टेशन पर एक ट्रेन पर रॉकेट से हमला हुआ है। जेलेंस्की ने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन दुर्भाग्य से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।” यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उप प्रमुख किरिल टिमोशेंको ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक संदेश में कहा कि हमले में एक 11 वर्षीय बच्चे की भी मौत हुई है।