ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक को Kiss करना पड़ा भारी, तस्वीरें वायरल होने के बाद पद से देना पड़ा इस्तीफा

247

दफ्तर में अपनी सहयोगी को Kiss करने के बाद कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन के आरोपों से घिरे यूनाइटेड किंगडम के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक Downing Street ने मैट हैंकॉक का इस्तीफा पत्र प्रकाशित किया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजे गये अपने इस्तीफे में हैंकॉक ने कहा है कि ‘इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उनको देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ ग़लत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ ईमानदार रहें।’

मैट हैंकॉक ने कोरोना के ‘दिशानिर्देशों का उल्लंघन’ करने के लिए माफी भी मांगी है। मैट हैंकॉक ने इसके साथ ही कहा है कि देश को इस वक्त इस बड़ी समस्या पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि ‘मैं गाइडलाइंस को तोड़ने के लिए अपनी माफी को दोहराना चाहता हूं और अपने परिवार और प्रियजनों को इस परिस्थिति में डालने के लिए माफी मांगता हूं…मुझे भी इस समय अपने बच्चों के साथ रहने की जरूरत है। ‘ हैनकॉक ने कहा है कि ‘मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने इन परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है…मैंने लोगों को निराश किया है और मुझे बहुत खेद है।’

आपको बता दें कि एक अखबार ने हाल ही मैट हैंकॉक की एक महिला को Kiss करते हुए तस्वीरें प्रकाशित की थी। हैनकॉक उन सरकारी अधिकारियों में सबसे नये हैं जिनके खिलाफ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गई पाबंदियों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। ‘सन’ अखबार की तरफ से कहा गया था कि सीसीटीवी तस्वीरें लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने से 11 दिन पहले 6 मई को ली गई थीं।

ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर मैट हैंकॉक से इस्तीफा मांगने का भारी दबाव था। ब्रिटेन के प्रमुख अखबारों ने इस खबर को अपने पहले पन्ने पर छापा था और उनका कहना था कि हैनकॉक ने नैतिक अधिकार को खो दिया है और उन्हें हटाया जाना चाहिए। हालांकि, मैक हैंकॉक ने इस मामले में शुक्रवार को माफी भी मांगी थी।