UGC बनाएगी नया पोर्टल जिसमे 23 हजार से अधिक उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम होंगे फ्री

373
University grants commission
University grants commission

UGC ने गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और बचपन की शुरुआती देखभाल पर कार्यक्रमों सहित 23 हजार से अधिक उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम अब एक नए वेब पोर्टल पर मुफ्त उपलब्ध होंगे। डिजिटल डिफरेंस को मिटाने और देश के दूरदराज के इलाकों में उच्च शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार इस पोर्टल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की दूसरी वर्षगांठ के तहत शुक्रवार को शुरू किया जाएगा.

UGC ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के साथ ई-संसाधनों को अपने 7.5 लाख से अधिक सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) और विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) केंद्रों के साथ एकीकृत करने के लिए करार किया है, ताकि 2022-23 के आगामी शैक्षणिक सत्र से इन पाठ्यक्रमों की पेशकश की जा सके।