टोयोटा की Innova Crysta Facelift कार की बुकिंग ओपन, दिसंबर से शुरू होगी डिलीवरी

490

टोयोटा ने अक्टूबर में इन्नोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया था. इस कार की टोयोटा दिसंबर 2020 से डिलीवरी शुरू कर देगी. कंपनी ने सेलेक्ट डीलर के पास इस कार की एक लाख रुपये में बुकिंग शुरू कर दी है. टोयोटा की इस कार में कंपनी ने gloss-black फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम सराउंड फ्लैश एलईडी प्रोजेक्टर headlamps दिए है. टोयोटा ने इन्नोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के फ्रंट बम्पर में भी संशोधन करते हुए इसमें वर्टिकली स्टैक्ड इंडीकेटर्स और एलईडी फॉग लैम्प लगाए है. वहीं अन्य बाहरी बदलावों में नए ड्यूट-टोन 16 इंच के पहिये और एलईडी टेल लैंप जोड़ा हैं.

इन्नोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ दी गई है. इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम मिलेगा. नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-ब्लैक इंटीरियर और 6-सीट लेआउट मिलेगा. 6-सीटर मॉडल में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स, जबकि 7-सीटर मॉडल में दूसरी लाइन में बेंच सीट मिलेगी. इसमें इंटीग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, सीट टेबल व रियर पैसेंजर एंटरटेनमेंट के साथ ब्लैक कलर कैप्टन सीट्स और नई अपहोल्स्ट्री मिलेंगी.

टोयोटा इनोवा 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. पेट्रोल इंजन 164 bhp की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन 148 bhp की पावर और 343 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं.

नई इन्नोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की दिल्ली एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 15 लाख 66 हजार रुपये हो सकती है. वहीं इसका टॉप मॉडल 23 लाख 63 हजार रुपये का हो सकता हैं.