PM मोदी ने टोक्यो में मेडल जीतने वाले मनीष और सिंहराज को दी बधाई ​बोले- भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है

349
PM Modi Birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक में निशानेबाजी मिक्सड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल और सिंहराज सिंह अडाना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है। पीएम ने ट्वीट किया करते हुए लिखा कि, ‘टोक्यो पैरालम्पिक में जीत का सिलसिला जारी है। युवा और बेहद प्रतिभाशाली मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका गोल्ड मेडल भारतीय खेलों के लिए खास पल है। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।’

वहीं उन्होंने सिंहराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘शानदार सिंहराज सिंह अडाना ने फिर यह कर दिखाया। उन्होंने एक और मेडल जीता और इस बार मिक्स 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में मेडल जीता। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।’

वर्ल्ड रिकॉर्डधारी उन्नीस साल के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता। वहीं पी1 पुरुषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अडाना ने 216.7 प्वॉइंट्स बनाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही अडाना एक ही खेलों में दो मेडल जीतने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए।