Tokyo Olympics: मुक्केबाजी में पूजा रानी तो तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने जगाई आस, पहुंचीं क्वार्टरफाइनल में

564

टोक्यो ओलंपिक में छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। दिन के शुरू में भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों 4-1 की हार का सामना करना पड़ा। लेकिन स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए हांगकांग की च्युंग एनगान यी को 2-0 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। वहीं तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर दो तीरंदाज रूस के गाल्सन को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। लेकिन अंतिम 16 में उन्हें दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

इनके अलावा महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार खेल की बदौलत तीरंदाजी की महिला स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। वहीं पहली बार ओलंपिक रिंग में उतरीं महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने अपना पहला मैच 5-0 से जीता और क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं। दिन के अंत में बैडमिंटन में पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को ओलंपिक की लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। उन्हें ग्रुप के अंत मैच में नीदरलैंड्स के मार्क कॉलो से हार झेलनी पड़ी।  

मुक्केबाजी में पूजा क्वार्टरफाइनल में
मुक्केबाज पूजा रानी ने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने महिला मिडिलवेट (69-75 किलो) स्पर्धा में अल्जीरिया की इच्रक चैब को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही वह टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।
 
सिंधु की जीत
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की  पदक जीतने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। आज उन्होंने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 सै हराकर अगले दौर में जगह बनाई। सिधु ने इस मुकाबले में चीयूंग नगन को 21-9, 21-16 से पटखनी दी। 
क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं दीपिका
दुनिया की नंबर एक और भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिलाओं के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने अंतिम 16 राउंड में अमेरिका की जेनिफर मुसीनो फर्नांडेज को 6-4 (25-26, 28-25, 27-25, 24-25, 26-25) से हरा दिया। इससे पहले दीपिका ने राउंड ऑफ 32 में भूटान की कर्मा को 6-0 से शिकस्त दी थी। 

ब्रिटेन से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम ने भारत को 4-1 से मात दी। महिला टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अब तक निराश किया है। भारतीय टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन सफलता नहीं मिली. भारतीय टीम की सबसे बड़ी नाकामी ये रही है कि वह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाई। महिला हॉकी टीम की ओलंपिक में लगातार तीसरी हार है। 

खत्म हुआ तीरंदाजी में तरुणदीप का सफर
भारत के तीरंदाजी तरुण दीप का सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है। उन्हें राउंड ऑफ 32 मुकबले में हार मिली। उनका मुकाबला इस्राइलल के इटे शैनी से था। पहले सेट में वह 24 अंक हासिल कर पाए। वहीं 28 अंकों के साथ शैनी ने इस राउंड में जीत दर्ज की। दूसरे सेट में तरुणदीप ने 10-8-9 के साथ 27 अंक अर्जित किए। जबकि इस्राइल के खिलाड़ी ने 26 अंक हासिल किए और स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। इसके बाद तीसरे सेट 27-27 से टाई रहा इसके अलावा स्कोर भी 3-3 की से बराबर हो गया। फिर चौथे सेट में तरुणदीप ने 28 अंक हासिल किए वहीं इटे शैनी 27 अंक अर्जित कर पाए। यह सेट तरुणदीप ने जीता लेकिन अगला राउंड शैनी जीतने में सफल रहे। शूट ऑफ मुकाबले में तरुणदीप ने 9 अंकों का स्कोर किया वहीं शैनी ने 10 का स्कोर कर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
 
रोइंग में निराशा
टोक्यो ओलंपिक में रोइंग की स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी है। इस इवेंट में भारत के पास पदक जीतने का मौका था लेकिन वह चूक गया। भारत की तरफ से रोइंग में चुनौती पेश कर रहे अर्जुन लाल और अरविंद पुरुष डबल स्कल्स के सेमीफाइनल ए/बी में हार गए और अंतिम स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में छह जोड़ियां हिस्सा ले रही थीं जिसमें टॉप तीन में रहने वाली फाइनल में पहुंची हैं। 

एलिसन से हारे प्रवीण जाधव
भारत के स्टार निशानेबाज प्रवीण जाधव को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की तीरंदाजी स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले जाधव को अंतिम 16 में दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एलिसन ने जाधव को अंतिम 16 में 6-0 से मात दी। जाधव पहले सेट में 27, दूसरे सेट में 26 और तीसरे में 23 का स्कोर किया। जबकि एलिसन ने पहले सेट में 28, दूसरे में 27 और तीसरे में 26 का स्कोर किया। इससे पहले जाधव ने दुनिया के नंबर 2 तीरंदाज रूस के गाल्सन को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी। 

साई प्रणीत हारे
बैडमिंटन के पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को ओलंपिक की लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। उन्हें ग्रुप के अंत मैच में नीदरलैंड्स के मार्क कॉलो से हार झेलनी पड़ी।