आज स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के भाव, यहां जानिए आज आपके शहर में किटन्नी रही कीमत

227
petrol price hike

आसमान छू चुके पेट्रोल-डीज़ल का भाव सोमवार को स्थिर रहा है. तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. इसके पहले लगातार 12 दिन तक ईंधन के भाव में तेजी देखने को मिल रही थी. दरअसल, कोरोना काल के बाद एक बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव बढ़ते नजर आ रहा है. क्रूड उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती का फैसला लिया था, जिसके बाद से कच्चे तेल का भाव बढ़ रहा है. दूसरी ओर राज्य और केंद्र सरकारों ने पेट्रोल-डीज़ल पर भारी-भरकम टैक्स का बोझ डाल दिया है. इस प्रकार आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है. हालांकि, सोमवार के दिन पेट्रोल-डीज़ल के भाव में इजाफा न होने से आम आदमी को जरूर मामूली राहत मिली है. आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल का क्या भाव है?

सबसे पहले हम आज महानगरों में ईंधन का भाव जान लेते हैं. राजधानी नई दिल्ली में आज भी पेट्रोल और डीज़ल का भाव रविवार जितना ही है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.58 रुपये और डीज़ल के लिए 80.97 रुपये देने होंगे. मुंबई में आज प्रति लीटर पेट्रोल पर 97 रुपये खर्च करने होंगे. यहां एक लीटर डीज़ल का भाव 88.06 रुपये है. इसी प्रकार आज कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीज़ल का भाव 84.56 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए 92.59 रुपये और डीज़ल के लिए 85.98 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होंगे.

दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 88.92 रुपये और डीजल 81.41 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 93.61 रुपये और डीजल 85.84 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.16 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 88.86 रुपये और डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर है.