आज फिर लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 400 से ज्यादा अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ़्टी भी 15000 के निचे

204

सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 400 अंक यानी 0.82 फीसदी लुढ़ककर 50,430 के स्तर पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 116 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 15,014 के स्तर पर खुला. हालांकि, कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद यह 15,000 से भी नीचे दिखाई दिया.

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. जबकि, ओएनजीसी, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन कंपनी के शेयरों में बढ़त नज़र आ रही है.

निफ्टी मीडिया इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट देखे को मिली रही है. यह करीब 1.45 फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है. इसके बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है.

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो इक्विटी बेंचमार्क की तुलना में यह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीएसई मिडकैप सपाट कारोबार के साथ 20,971 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 114 अंक यानी करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ 21,367 पर नज़र आया.

बढ़ते अमेरिकी ट्रेज़री बिल्स की वजह से एशियाई बाजारों में भी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स, हैंग सेंग, ताइवान इंडेक्स, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट में गिरावट देखने को मिल रही है.

इसके पहले गुरुवार को वॉलस्ट्रीट पर भी गिरावट देखने को मिली. फरवरी के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर से नैस्डेक कम्पोजिट अब करीब 10 फीसदी तक फिसल चुका है. गुरुवार को डाओ जोंस 1.11 फीसदी, एसएंडपी 1.34 फीसदी और नैस्डेक कम्पोजिट 2.11 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए.