सरकार ने किया ये ऐलान , मुफ्त में Senior Citizen कर सकते है हवाई सफर

147
Senior Citizen free fly

Senior citizen free air travel : भारत देश में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार कई तरीके छूट देती रहती है। सरकार ने रेलवे से लेकर बस की टिकट तक में वरिष्ठ नागरिकों को छूट दे रखी है। अब एक और खुशखबरी निकल के आ रही है की सिटीजन मुफ्त में हवाई सफर कर सकते है।

राज्य सरकार ने की इस सुविधा की शुरुआत

केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार भी कई तरीके की छूट सीनियर सिटीजन को देती रहती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये सुविधा की शुरुआत की है जिसमे सीनियर सिटीजन को हवाई सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराइ जाएगी।

सरकार देंगी खर्च हवाई सफर का

ये सेवा सिर्फ तीर्थ दर्शन के लिए उपलब्ध है जिसमे आप तीर्थ दर्शन आप सरकरी खर्च पर कर सकते है। इस तीर्थ दर्शन के तहत 60 वर्ष के सीनियर सिटीजन को यह छूट प्रदान की जाएगी।